पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पहुंचा रंगीन मिजाज दारोगा, महिला पत्रकार से कहा-आ गले लग जा

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 01:21 PM (IST)

गाजियाबादः यूपी पुलिस यूं तो अपने कारनामों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन आज के मामले के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आए दारोगा ने महिला पत्रकार से बेहद अनुचित मांग की। जिसके बाद महिला ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम का है। यहां की रहने वाली महिला पत्रकार के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है। एक दारोगा उसके पासपोर्ट की वेरिफिकेशन के लिए घर पहुंचा। वेरिफिकेशन होने के बाद दारोगा ने उससे कहा कि उसने उनका काम कर दिया है अब वह उसका काम कर दे। महिला ने कहा कि मैं मतलब नहीं समझी तो दारोगा ने कहा कि आ गले लग जा।

जिसके बाद महिला बेहद डर गई और उसने अपने हेल्पर को बुलाया और कहा कि जब तक पुलिसवाला चला ना जाए उसके साथ ही रहे। दारोगा के जाने के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर किया। जिसके बाद हजारों लोग उसको हमदर्दी देने में लग गए। 

उधर, पुलिस ने भी सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए दारोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच IPS अधिकारी को दे दी है।

Ruby