मुस्लिम महिलाओं का सराहनीय कदम, छोटी दीपावली पर उतारी श्रीराम की आरती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:35 PM (IST)

वाराणसीः देश में आज छोटी दीपावली के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने एकता की मिसाल कायम की है। दरअसल इस शुभ अवसर पर महिला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतार कर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया है।

इन मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि भगवान श्रीराम सभी के हैं और दीपावली के मौके पर भगवान की स्तुति सभी को करनी चाहिए। वहीं वाराणसी में दूसरी जगह कार्तिक मास में आज कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन दरबार में भक्तों का सौलाब उमड़ रहा है।

बता दें कि आज शिव नगरी में धूमधाम से रुद्रावतार हनुमान जी की जयंती मनाई जा रही है। लोगों का मानना है कि इस स्थान पर भगवान ने हनुमान रूप में तुलसीदास को दर्शन दिए थे। इसी जगह पर बाद में संकट मोचन मंदिर की स्थापना की गई।