कमिश्नर ने सरकारी बस का सफर कर जानी हकीकत, 14 ड्राइवरों की गई नौकरी, 13 कंडक्टर निलंबित

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 03:49 PM (IST)

लखनऊ: सिटी बसों की हकीकत जानने के लिए कानपुर के कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ सिटी बस में सफर किया। उन्होंने आम आदमी की तरह सरकारी बस में सफर किया। इस दौरान तमाम खामियां और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न होने के चलते 13 कंडक्टर और 14 बस ड्राइवरों को निलंबित कर दिया गया। कमिश्नर का रियलीटी चेक करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कमिश्नर के अलावा जिले के 7 और अफसरों ने भी बसों में सवारी की। वहीं इस दौरान सभी बसों में ड्राइवर-कंडक्टर बिना मास्क-वर्दी के मिले। कमिश्नर ने देखा कि बस कंडक्टर ने एक यात्री से रुपये तो लिए, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया। यहां तक कि बस कंडक्टर और चालक भी मास्क नहीं लगाए हुए थे। कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करता नहीं मिला।

कमिश्नर के ग्राउंड पर किए गए इस रियलिटी चेक के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj