Lucknow News: ''लोकनायक'' की पत्नी प्रभावती के नाम पर होगा सामुदायिक केंद्र का नाम, CM योगी ने दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 06:09 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया जिले के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती के नाम पर करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें...
IPL 2023 : खिताब जितने का सपना टूटा तो कोहली का छलका दर्द, ट्वीट के जरिए फैंस के सामने रखी अपनी बातें
2000 Rupees Note: दो हजार के नोट को बदलने के फैसले पर रामगोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सरकार का यह फैसला 'तुगलकी फरमान'


CM योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
योगी ने ट्वीट किया, ''महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि जनपद बलिया के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयप्रकाश नगर का नामकरण लोकनायक जेपी जी की पत्नी स्व. प्रभावती जी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।'' इसी ट्वीट में योगी ने कहा, ‘‘इस स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करते हुए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित भी किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें...
Moradabad News: बुर्के वाली लड़की के साथ हिन्दू लड़के को देख भड़के लोग, बोले- मुस्लिम लड़के मर गए क्‍या?
Ballia Boat Accident: नाव पलटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, दो नाविक गिरफ्तार
Pilibhit News: शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा


प्रभावती ने भी आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर लिया था हिस्सा
उल्लेखनीय है कि जेपी की पत्नी प्रभावती ने भी आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महात्मा गांधी की अनुयायी थीं। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लेने के कारण प्रभावती को 1932 में गिरफ्तार किया गया था। अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन और नमक कानून तोड़ने में भी वह अग्रणी रहीं। प्रभावती देवी का 15 अप्रैल, 1973 को पटना में निधन हो गया था।

Content Editor

Harman Kaur