संगम तट पर बन रहे पक्के घाट होंगे आकर्षण का केंद्र, जाने कब से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा...देखें वीडियो

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 06:30 PM (IST)

Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है...न सिर्फ तैयारियां....ब्लकि इस बार महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार कई नई सौगात लाने में भी जुटी हुई है....माना जा रहा है कि इस बार के महाकुंभ में ऐसी सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी. जो अब तक के इतिहास में कभी नहीं मिली है... इसी कड़ी में संगम स्थित किला घाट के बगल एक विशाल पक्का घाट बनना शुरू हो गया है....इसी पक्के घाट का जायज़ा लिया हमारे संवाददाता सैय्यद  रजा ने...।

गौरतलब है की नए साल की शुरुआत में एक तरफ जहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा लोगो को मिलने लगेगी...तो वहीं महाकुंभ 2025 के लिए पक्के घाट का निर्माण को भी तेज़ी से कराया जा रहा है.. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई और समस्या ना हो इसके लिए दारागंज क्षेत्र स्थित दशाशमेघ मन्दिर के पास एक और पक्का घाट बनाया जा रहा है....।

Content Editor

Harman Kaur