सूर्य प्रताप शाही का विवादित बयान, कहा-'कर्ज से नहीं, घरेलू कलह में मरता है किसान'

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 12:13 PM (IST)

चित्रकूटः योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चित्रकूट में किसानों की खुदकुशी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज से परेशान होकर नहीं, बल्कि घरेलू कलह की वजह से मौत को गले लगाते हैं।

मीडिया गलत रिपोर्टिंग करती है 
सूर्य प्रताप शाही ने इसके लिए मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। उनके मुताबिक, मीडिया मां-बेटे की लड़ाई को भी किसानों की तंगहाली से जोड़ देती है। ऐसे में, अगर घरेलू कलह की वजह से कोई किसान खुदकुशी करता है, तो मीडिया कहती है कि किसान ने तंगहाली की वजह से खुदकुशी की है। उन्होंने मीडिया से गुजारिश की कि किसानों की आत्महत्या की खबर को बड़ा देख-सुनकर प्रकाशित करना चाहिए। कई बार पारिवारिक विवाद में किसान द्वारा की गई आत्महत्या को किसान के कर्ज से जोड़ दिया जाता है ,जो एक गलत परंपरा है।

बीजेपी सरकार में किसानों की खुदकुशी रुक गई है 
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आत्महत्याएं बसपा और सपा की सरकार में हुई हैं।जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से किसानों की आत्महत्याएं न के बराबर हुई हैं। जब कभी कोई किसान खुदकुशी करता है तो मीडिया उसका ठीकरा सरकार पर फोड़ देती है। ऐसे मामलों की बढ़-चढ़ कर रिपोर्टिंग की जाती है।

Ruby