ये कैसा स्कूल! झांड़ू से पीटती है रसोइया, टीचर रहते हैं गायब, UP के सरकारी स्कूलों की बदहाली का Video Viral

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:35 PM (IST)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सरकारी स्कूलों की पोलपट्टी खोल कर रख दी है। मामला प्रयागराज के गंगानगर जोन के प्राथमिक विद्यालय सराय सुल्तान विकास खंड बहरिया का बताया जा रहा है। यहां प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की गैर-मौजूदगी में बच्चों ने समय से पहले ही प्रार्थना शुरू कर दी थी। यह देख रसोइया ने बच्चों को झाड़ू से धकियाते हुए विद्यालय कक्ष में बैठने का फरमान सुनाया। इस घटना का एक स्थानीय युवक ने वीडियो बना लिया। 

घटना का वीडियो वायरल, रसोइया को मिली क्लीन चिट
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रसोइया बच्चों को झाड़ू से धकियाते हुए नजर आ रही है। वीडियो वायरल होते ही खंड शिक्षा अधिकारी आनन फानन में जांच के लिए विद्यालय पहुंच गए। हालांकि, खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में रसोइया को क्लीन चिट दे दी है। मामला सामने आने के बाद से इस पर खूब हंगाम हो रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 

PunjabKesari
स्कूल से 3 शिक्षक मिले गायब
देवब्रत सिंह ने अपनी जांच में कहा कि बच्चों से सामूहिक और अकेले में पूछताछ की गई लेकिन किसी ने झाड़ू से मारने की बात नहीं कही है। हालांकि, तीन शिक्षकों को समय से स्कूल न पहुंचने का दोषी पाया गया है। इन तीनों के खिलाफ कार्रवाही की संस्तुति की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static