‘देश की तरक्‍की में बुजुर्ग बने रोड़ा’

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2015 - 08:43 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश राज्यपाल राम नाईक एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने बुजुर्गों पर बोलते हुए कहा कि वे देश की तरक्‍की की राह में रोड़े की तरह हैं। गवर्नर ने कहा कि देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि सरकार कब तक बुजुर्गों को पेंशन देती रहेगी। गवर्नर का कहना था कि बुजुर्ग देश की सफलता में रोड़ा बन रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से बुद्धि में सारी दुनिया पर भारी पड़ा है। पूरी दुनिया में फिर चाहे वह अमेरिका ही क्यों न हो, वहां के बड़े-बड़े हॉस्पिटल में जो डॉक्टर काम करते हैं, वे भारत के रहने वाले हैं। उन हॉस्पिटलों में काम करने वाली नर्स केरल से आती हैं। इसके अलावा उन्हीं हॉस्पिटल में झाडू़-पोछा करने वाले यूपी और बिहार के होते हैं। राज्यपाल वाराणसी में काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। आपको बता दें कि राज्यपाल खुद 81 साल के हैं।