लखीमपुर खीरी: किसान आंदोलन में नहीं जुटी भीड़, राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 05:19 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: जिले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर 75 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में यूपी के किसान देखने को नही मिल रहे है। इसके लिए राकेश टिकैत ने यूपी के पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि यह धरना प्रदर्शन किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने और किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे को रद्द करने की मांग को लेकर करे रहे है।

थानेदारों के धमकाने के कारण किसान नहीं हो रहे है धरना प्रदर्शन में शामिल -राकेश टिकैत
दरअसल,  धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान यहां पंजाब के कौने-कौने से आए है। वही यूपी के लोकल किसान इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए है। इसी कड़ी में राकेश टिकैत ने बताया कि जहां के थानेदार घर-घर जाकर किसानों को डरा-धमका रहे थे। इसकी वजह से ही लखीमपुर खीरी के लोकल किसान इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले रहे है।  उन्होंने कहा कि कुछ जिम्मेदार किसान जो इस धरने में बड़ी जिम्मेदारी ले सकते थे वो पंजाब चले गए। जब मैंने इसके बारे में पता किया तो पता चला कि इन किसानों को यूपी पुलिस के थानेदारों ने पहले ही डरा-धमका दिया था।’

गरीबों और किसानों की नही है ये सरकार- राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम अपना काम कर रहे हैं पूरे देश में हम घूम-घूम कर जनता को ये बात बताएंगे कि सरकार गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। जो गैस सिलेंडर ब्लैक में 400-500 रुपये में मिल जाता था वो नंबर एक में ही 1100-1200 का हो गया है, कोयला महंगा हो गया है, पेट्रोल महंगा हो गया इस सरकार ने गरीबों और गरीब बना दिया है जबकि अमीरों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं दे दी हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static