शराबी पति की हैवानियत! सो रही पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया, वारदात के बाद आरोपी फरार
punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 12:17 PM (IST)

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक शराबी पति ने हैवानियत की सारे हदें पार करते हुए सो रहे पति और बच्चों को जिंदा जला डाला। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है। जबकि बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिसके चलते दोनों को बच्चों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है। घटना कप्तानगंज थाने के फर्द मुंडेरा गांव की है। बताया जा रहा है कि पत्नी पति को शराब पीने से मना करती थी।