हैवान शिक्षक को मिली उसके कर्मो की सजा! नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म मामले में कोर्ट से सुनाई आजीवन कारावास

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:25 AM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मासूम छात्राओं के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध करने वाले शिक्षक को न्यायालय ने कड़ी सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाते हुए ₹5 लाख रुपये का आर्थिक दंड (जुर्माना) भी लगाया है।

पास्को एक्ट के तहत सजा
यह मामला पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। न्यायालय ने सबूतों और वीडियो साक्ष्यों की जांच के बाद आरोपी को दोषी पाया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी ने शिक्षक जैसी पवित्र जिम्मेदारी का न केवल दुरुपयोग किया, बल्कि समाज की नैतिक सीमाओं को भी लांघा है।

नंबर बढ़ाने के नाम पर किया था शोषण
आरोपी मैनुद्दीन अंसारी, जो सिद्धार्थनगर जिले का निवासी है, कुशीनगर के एक निजी विद्यालय में शिक्षक था। वह छात्राओं को नंबर बढ़ाने और परीक्षा में मदद का लालच देकर उन्हें बहकाता था। इसके बाद वह नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदातें करता रहा। मामला तब सामने आया जब आरोपी का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

न्यायालय ने दिया सख्त संदेश
कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि "ऐसे अपराधियों को किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जा सकती," और यह फैसला समाज में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के प्रति एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static