हाथ में हसिया लेकर खेत में पहुंच गई जिलाधिकारी, धान फसल की क्राप कटिंग की शुरुआत की

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 06:47 PM (IST)

गाजीपुर (आरीफ वारसी) : जिले में फसल की उत्पादकता की जांच करने के लिए जिलाधीकारी आर्यका आखोरी शुक्रवार को हसिया लेकर खुद खेत में चली गई। वहां उन्होंने फसल काटकर देखा और जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व टीम के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

डीएम ने धान काटकर की फसल क्राप कटिंग की शुरुआत 

जिलाधिकारी गाज़ीपुर आर्यका आखोरी ने बताया कि आज सदर ब्लॉक के अतरौलिया ग्रामसभा में धान की क्रॉप कटिंग शिवमुनि जी के खेत में हुई है। इसमें हम ये देख रहे हैं कि धान की उत्पादकता कितनी है, इसकी थ्रेशिंग भी कराई गई है इसके बाद हम धान की उत्पादकता के हिसाब से इस पर बीमा और धान के क्रय दर के मानक को भी चेक कर लेंगे। धान फसल की कटिंग के दौरान राजस्व टीम के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

तकनीकी खेती व सहफसली खेती को अपनाने की भी सलाह दी
इस मौके पर डीएम ने किसानों की मेहनत को सराहते हुए उन्हें पारंपरिक खेती के साथ ही तकनीकी खेती व सहफसली खेती को अपनाने की भी सलाह दी। उन्होंने किसानों से कहा कि इससे आप लोग अपनी वार्षिक आय काफी हद तक बेहतर हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static