हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, पुलिस बोलीं- सौहार्द बिगाड़ने की नहीं है छूट

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 05:58 PM (IST)

गाजियाबाद: जिले के मुरादनगर थाना इलाके में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपित्तजनक बयान देने के मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा पर पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर लिया है। दरअसल,  हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा एक  जुलूस निकाला गया था। जिसमें उन्होंने एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपत्तित टिप्प्डी की। साथ ही धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर  उतारने को लेकर विवादित बयान दिया। मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन- फानन में मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की और जांच शुरु की।



ए एस पी आकाश पटेल ने बताया कि रेलवे रोड चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार की तहरीर पर आईटी एक्ट एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।  किसी भी सूरत में क्षेत्र का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

Content Writer

Ramkesh