व्हीकल एक्ट के तहत होने वाले चालान का खौफ, हेलमेट लगा कर ई-रिक्शा चला रहा चालक

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 01:49 PM (IST)

मेरठः यातायात कानून 2019 के बदलाव और चालान के जुर्माने में बढ़ोतरी होने के बाद से ही मोटरसाइकिल और कार चालकों में तो ज्यादा जुर्माना भरने का है, तो वहीं अब ई रिक्शा चालकों में भी बड़े जुर्माने का खौफ सताने लगा है। मेरठ की सड़कों पर ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला है। यहां पर एक रिक्शा चालक सुरक्षा और चालान के डर से ई रिक्शा चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करता हुआ नजर आया।

वहीं जब ई-रिक्शा चालक से हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाने की वजह पूछी गई तो ई-रिक्शा चालक ने जवाब दिया कि यह किसी चालान की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा की वजह से हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाते हैं। पिछले कुछ दिनों से जब से यातायात नियम कानून में बदलाव हुआ है तब से लोगों में एक अजीब से भय देखने को मिल रहा है।

वजह साफ है कि चालान के रूप में बड़ी राशि से बचने के लिए मोटरसाइकिल वाहन चालक हेलमेट और कार चालक अपने नियमों के हिसाब से चल रहे हैं, लेकिन इस तरीके से ई रिक्शा चालक हेलमेट लगाकर यह संदेश दे रहा है कि चालान के डर से नहीं अपनी सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए यह हेलमेट लगाकर ई रिक्शा चलाता है।






 

Tamanna Bhardwaj