यूपी बोर्ड की सख्ती का असर, करीब छह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 07:27 PM (IST)

इलाहाबादः यूपी बोर्ड की परीक्षा में सरकार की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन करीब 5 लाख 5 हजार 69 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के पहले दिन भी एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

अधिकारियों के अनुसार, यह सभी नकलची परीक्षार्थी थे जिन्होंने सख्ती को देखते हुए परीक्षा को छोड़ दिया। परीक्षा के दूसरे दिन 144 नकलचियों को पकड़ा गया था। यूपी बोर्ड की सख्ती के चलते हाई स्कूल और इण्टर में लगातार परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं।

बता दें कि इस बार 66 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। नकल पर नकेल कसने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा खुद निरीक्षण कर रहे हैं।