बेकाबू हुआ बारात में शामिल हाथी, तोड़ा पंडाल व कई गाड़ियां, बग्गी से भागा दूल्हा

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 05:35 PM (IST)

प्रयागराजः शादी इंसान के जिंदगी का वह हसीन पल होता है जब उसके साथ कई नए रिश्तों की शुरूआत होती है तो वहीं कई जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। लड़का हो या लड़की सभी अपनी शादी के दिन को, रस्मों को बेहतर से बेहतरीन करने की जुगत में खूब पैसे खर्च करते हैं। ऐसे में यही शौक जान का दुश्मन बन जाए तो...। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है। जहां कोरोना काल में दिखावा कहें या शौक बारात में वर पक्ष हाथी ले गया। हाथी जनवासे में बेकाबू हो गया।

बता दें कि दूल्हा देव आनंद त्रिपाठी पुत्र राजेश बाबू की बरात ग्राम नारायणपुर थाना थरवई से 11 बजे रात में धूमधाम के साथ निकली जब ग्राम अमलापुर मलवा पहुंची तो हाथी बेकाबू हो गया। लिहाजा उसने कई पंडाल तोड़ डाले व कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया, वहीं हालात को जहां नियंत्रण करने के लिए तीन थानों की पुलिस पहुंची वहीं दूल्हा बग्गी से भाग गया।  

 

Content Writer

Moulshree Tripathi