मुख्तार अंसारी के करीबी प्रधान का साम्राज्य हुआ धराशाही, बृजेश सिंह बागी ने ली प्रधान पद की शपथ

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 07:07 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सदर विधायक मुख्तार अंसारी के जेल में रहने के बाद भी उनके गुर्गे मुख्तार के नाम पर काफी आतंक मचाया करते थे । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी और आई एस 191 गिरोह के सदस्य राजन सिंह 20 वर्षों से मुख्तार के नाम का खौफ दिखा कर परदहां ब्लॉक के खरगजेपुर से प्रधान का चुनाव जीत रहे थे लेकिन इस बार योगी आदित्य नाथ के संगठन विश्व हिन्दू महासंघ के जनपद इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश सिंह बागी ने गांव के पंचायत चुनाव में मुख़्तार के करीबी राजन सिंह को पटखनी देखर प्रधान पद पर कब्जा जमा लिया ।

बता दें आज खरगजेपुर में प्राथमिक विद्यालय में नव नियुक्त प्रधान बृजेश सिंह  बागी ने प्रधान पद की शपथ ली । साथ ही बृजेश सिंह बागी ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुवे गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वाशन दिया । मुख्तार के गढ़ में भगवा तिरंगा लहराने वाले बृजेश सिंह के साथ कुल 13 और मेम्बरों ने शपथ ली हैं । इस दौरान नव नियुक्त प्रधान बृजेश सिंह ने बताया कि 20 वर्षों से इस गांव पर काबिज मुख्तार के करीबी राजन सिंह मुख्तार के साथ मिलकर फर्जी कार्यों को कर मुख्तार अंसारी को आर्थिक लाभ पहुचाते थे जो अब सारा साम्राज्य धराशाही हो गया है । अब गांव का सही मायनों में अब विकास होगा जो कुछ दिनों बाद धरातल पर दिखने लगेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static