कंपनी के कर्मचारियों पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मियों को पीटने का लगा आरोप, FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 01:42 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस- 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 67 स्थित एक कंपनी के बाहर शुक्रवार को कूड़ा उठाने को लेकर हुए विवाद में कंपनी के कर्मचारियों ने कथित तौर पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की पिटाई कर दी और उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग में तैनात सुपरवाइजर विजय कसाना ने शिकायत दर्ज कराई है कि नोएडा सेक्टर 67 स्थित एक कंपनी के बाहर प्राधिकरण के कर्मी शुक्रवार की सुबह कूड़ा उठाने गए थे, तभी उनके वाहन से कुछ वाहनों की टक्कर हो गई।

 उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक इसको लेकर प्राधिकरण और कंपनी के कर्मियों के बीच मारपीट हुई और कंपनी के कर्मचारियों ने प्राधिकरण के कर्मियों को बंधक बना लिया व उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में कसाना ने इमरान, रेहान सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 

Content Writer

Ramkesh