शेयर बाजार में गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:06 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शेयर बाजार में एक ही दिन में करीब 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है। ‘एक्स' पर निवेशकों को संबोधित एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा,‘‘आज शेयर बाज़ार में एक दिन में ही लगभग 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है।” 

'शेयर बाजार के महापतन से भी देशवासियों की जेबें खाली कर दी'
अखिलेश यादव ने इस पोस्ट में कहा, “भाजपा सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार ही नहीं अब तो शेयर बाजार के महापतन से भी देशवासियों की जेबें खाली कर दी है।” उन्होंने कहा, “जनता भूले नहीं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने सांविधानिक पदों पर रहते हुए शेयर में पैसा लगाने के लिए, अवैधानिक तरीक़े से आम जनता को बहकाया-फुसलाया था। शेयर की हर ख़रीद-फ़रोख़्त से पैसा कमानेवाले हृदयहीन बिचौलियों के दिल में निवेशकों के लिए रत्ती भर भी हमदर्दी नहीं है।” 

'युवा वर्ग दिखावटी लालच का शिकार न हों'
अखिलेश यादव ने कहा, “हमने पहले भी आगाह किया था, आज फिर कर रहे हैं कि आम निवेशक खास तौर से मध्यम वर्गीय और युवा वर्ग दिखावटी लालच का शिकार न हों, धैर्य रखें और अपनी मेहनत की कमाई का ध्यान भी।” सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई और बेंचमार्क सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिर गया, जो 10 महीनों में इसकी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static