UP News: सहारनुपर से सरकारी एंबुलेंस में बैठकर बागपत में राखी बांधने के लिए निकला परिवार, शामली में किया लंच; सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 02:50 AM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): सूबे में सरकारी एंबुलेंस सेवा का जमकर दुरूपयोग हो रहा है। जो एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल ले जाने और लाने के लिए तैनात की गई हैं और नियमानुसार जिनका लाभ उठाने के लिए पहले हेल्पलाइन से प्रमीशन लेनी पड़ती है, उन एंबुलेंस में परिवार सफर करते हुए चाट-पकौड़ी और रिश्तेदारियों में सैर सपाटा करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरूवार की सुबह शामली में देखने को मिला।
PunjabKesari
शामली में गुरूद्वारा रेलवे क्रासिंग पर भीषण जाम के बावजूद भी एक सरकारी एंबुलेंस तेजी से रांग साइड से निकलकर शामली की तरफ बढ़ती नजर आई। एंबुलेंस की बत्तियां जली होने के कारण लोगों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया, लेकिन एंबुलेंस रेलवे क्रासिंग से निकलने के बाद शामली में एक कढ़ी चावल की दुकान के बाहर खड़ी हो गई। इस दौरान एंबुलेंस से एक महिला और 3 बच्चे उतरे, जिनके साथ एंबुलेंस को चला रहा चालक भी दुकान में घुसकर जलपान करता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ करने पर एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह परिवार समेत राखी बांधने के लिए सहारनपुर से बागपत जिले में जा रहा है। उसे एंबुलेंस को सर्विस के लिए मेरठ ले जाना है, राखी बंधवाने के बाद वह मेरठ का सफर करेगा।
PunjabKesari
गौरतलब है कि एंबुलेंस सेवा से जुड़े अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। प्रत्येक एंबुलेंस के संचालन पर सरकार लाखों रूपए खर्च करती है, लेकिन एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों के बजाय सैर सपाटे, टोल टैक्स बचाने और किसी भी स्थान पर तेजी से पहुंचने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि आपातकालीन सेवा से संबंध होने के कारण एंबुलेंस की चेकपोस्ट पर भी चेकिंग नहीं की जाती है। वहीं इस पूरे मामले पर शामली जिले के कोई भी आलाधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने कतरा रहे हैं क्योंकि मामला सहारनपुर से जुड़ा हुआ है।
PunjabKesari
वहीं पूरे मामले पर किसान नेता व समाज सेवी विनोद निरवाल का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और हम सीएमओ सहारनपुर को भी पत्र लिखकर इस मामले में जवाब तलब करेंगे। उन्होंने कहा कि आखिर सहारनपुर की एंबुलेंस बागपत कैसे गई और शामली में क्यों रुकी। निरवाल का कहना है कि 108 एंबुलेंस आपातकालीन सेवाओं के लिए है ना की अपने निजी इस्तेमाल के लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static