शव को ठेले पर घर ले जाने को मजबूर हुए परिजन, अस्पताल ने नहीं कराया वाहन मुहैया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 02:20 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में जिला अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग के शव को परिजन मोटर ठेले पर घर ले जाने के मजबूर हो गए, क्योंकि अस्पताल ने एम्बुलेंस तक नहीं मुहैया कराई। वहीं इसी अस्पताल में एक मासूम बच्चा घायल महिला को स्ट्रक्चर पर ले जाता हुआ दिखाई दिया। अस्पताल की ये लापरवाहियां स्वास्थय विभाग की खोखली व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं।
PunjabKesari
मामला बनिया खेर इलाके की है। यहां के जिला अस्पताल में एक बच्चा घायल महिला को स्ट्रक्चर पर लादकर अस्पताल के अंदर ले जाता हुआ दिखाई दिया। वहीं अस्पताल के बाहर एक मृतक बुजुर्ग के परिजन शव को मोटर ठेले पर घर लेकर जाने को मजबूर हो गए। अस्पताल ने उन्हें कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया था। शव के साथ जो व्यवहार हो रहा था वो बेहद अमानवीय था। वहीं अस्पताल के कर्मचारी तमाशा देखते रहे। किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static