संभल जिले की चार विधानसभाओं के 52 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद, मतदान शुरु

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 07:34 AM (IST)

संभल: जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।  चारों विधानसभा सीट संभल चंदौसी गुन्नौर और असमोली के 42 प्रत्याशियों  के लिए मतदान शुरु हो गया है। जिले की चारों विधानसभाओं के 15 लाख 99 हजार 891 तथा अपने मत का प्रयोग करेंगे। 4 विधानसभा संभल चंदौसी गुन्नौर और असमोली और मुरादाबाद के बिलारी (आंशिक) के लिए कुल 906 मतदान केंद्रों पर 1812 बूथ बनाए गए है। चारों विधानसभा सीटों के लिए संभल जिले के 15 लाख 88 हजार 891 मतदाता 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।

महिला-पुरुष मतदाता करेंगे मतदान
संभल जिले की संभल विधानसभा में 202041 पुरुष मतदाता और 176326 महिला मतदाता और 42 अन्य मतदाता अपने का प्रयोग करेंगे। वही चंदौसी विधानसभा में 204342 पुरुष मतदाता और 177367 महिला और 40 अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। गुन्नौर विसंसभा में 219734 पुरूष मतदाता और  187935 महिला मतदाता और 50 अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। असमोली में 202075पुरुष मतदाता और 175290 और 32 अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी के साथ मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा आंशिक में 29599 पुरुष मतदाता और 25015 महिला मतदाता और तीन अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस तरह से बिलारी आंशिक सहित संभल जिले की चार विधानसभाओ पर 857791 पुरुष मतदाता और 741933 महिला मतदाता और 167 अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग करके 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

294 क्रिटिकल और बर्नेबल बूथ
संभल जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 294 बूथों को क्रिटिकल और बर्नेबल में चिन्हित किया गया है। चिन्हित किए गए बूथ पर मतदान अधिकारियों की विशेषकर निगाह रहेगी इसी के साथ इन मतदान स्थलों पर अर्ध सैनिक बल भी तैनात किए गए हैं।
जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र के 1047 बूथों का वेब कास्टिंग किया जाएगा जिनका सीधा प्रसारण विधानसभा के आरओ के कंट्रोल रूम पर होगा। इसी के साथ इन बूथों का सीधा प्रसारण निर्वाचन आयोग भी सीधा देख सकेगा जिसके लिए 1047 की वेब कास्टिंग का लिंक मतदान शुरू होते ही आयोग को शेयर किया जायेगा।  

4 सुपर जोनल,14 जोनल और 114 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
चारों विधानसभाओं के लिए 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,14 जोनल मजिस्ट्रेट और 114 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जोकि अपने अपने विधानसभा में रहकर मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि पर निगाह रखेंगे। जिले की चारों विधानसभा सीटों के 1812 मतदान बूथ पर पर्याप्त मात्रा में स्थानीय पुलिस,पीएसी बल के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान तैनात  किए गए हैं। जिसमें विशेष तौर पर संभल विधानसभा और गुन्नौर विधानसभा के मतदान केंद्रों पर बीएसएफ और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों को तैनात किया गया है जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके। संभल जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 55 कंपनियां अर्ध सैनिक बलों की तैनात की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static