शहीद डिप्टी जेलर के पिता को नहीं है अखिलेश पर भरोसा, कहा-  योगी सरकार ने लिया बेटे की मौत का बदला

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 06:10 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश वाराणसी में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी वकील पाण्डेय और उसका साथी शार्प शूटर एचएस अमजद मारा गया। दोनों पर वाराणसी जिला जेल के डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या का आरोप था।

वहीं शहीद जेलर अनिल त्यागी मेरठ जिले के रहने वाले थे। उनके पिता राजेंद्र त्यागी ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ को धन्यवाद दिया व कहा कि मेरे दिल को अब सुकून पहुंचा है.घर के इकलौते चिराग का बदला पुलिस ने योगी राज में लिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में 20 लाख रुपये आर्थिक मदद का एलान किया था, लेकिन आजतक सरकारी मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मुझे योगी सरकार पर पूरा भरोसा था कि मेरे इकलौते बेटे की हत्या का बदला जरुर लेगी। वहीं शहीद अनिल त्यागी की पत्नी मेरठ ज़िला कारागार में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi