सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन पहुंची प्रयागराज जंक्शन

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 06:20 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना वायरस के को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन-3 घोषित है। ऐसे में अन्य राज्यों में जाकर कमाई करने वाले उत्तर प्रदेश के मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने इन्हें यूपी लाने का सिलसिला शुरू किया। इसी बीच सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह प्रयागराज जंक्शन पहुंची।

बता दें कि ट्रेन में सवार मजदूरों को प्लेटफार्म एक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया। जिसके बाद सभी मजदूर यात्री आश्रय तीन में लाए गए जहां उन्हें लंच पैकेट दिया गया। उसके बाद मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गई और अलग-अलग जिलों के लिए लगी बसों में बैठा कर भेजा गया। पहली ट्रेन के आने का समय सुबह 7:30 बजे था लेकिन 40 मिनट विलंब से आई।

वहीं बुधवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से चार ट्रेनों के यूपी आने की सूचना है। मज़दूरों को विभिन्न जिलों में ले जाने के लिए 200 बसें लगाई गई हैं। जिससे मजदूर अपने गृह जनपद रवाना हो रहे हैं।

Edited By

Umakant yadav