योगी सरकार ने फिर रचा इतिहास! 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना UP

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 08:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मेगा वैक्सीनेशन अभियान का असर खास तौर पर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। यूपी ने वैक्सीनेशन के मामले में अपने ही रिकार्ड को तोड़कर एक बार फिर देश में नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही पांच करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले भी पूरे देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण वैसे यूपी में ही हुआ है।

बता दें कि यूपी में 3 अगस्त को यानि कि एक दिन में 22 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण लगाया गया है। यूपी में सभी को सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर सरकार की खास नजर है। इसीलिए कोरोना टेस्टिंग के साथ-साथ टीकाकरण में भी इजाफा किया गया है। जानकारों की माने तो डेल्टा वेरिएंट का असर काफी प्रभाव साली हो सकता है। इसके बचाव के लिए प्रदेश वासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के साथ सजग रहने की जरूरत है।    

Content Writer

Umakant yadav