प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आम जनता ने सरकार को दी नसीहत

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 03:53 PM (IST)

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों में काफी डर और गुस्सा भी है, कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रयागराज में लगातार बढ़ रही है। लोगों में इसे लेकर डर का माहौल है। प्रयागराज की ज्यादातर जनता अपने घरों में है और जो लोग बाहर हैं। वो अपने रोजी रोजगार के लिए वहीं सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।

लोगों का मानना है कि कोरोना से प्रदेश और प्रयागराज की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, ऐसे ही कुछ लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से 3 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है, लेकिन इससे स्थिति कंट्रोल नहीं हो रही है। लोगों का यह भी मानना है कि सरकार तो बड़े-बड़े दावे कर रही है। ये उन सब का नतीजा है, जो इतनी परेशानी और दर्द झेलना पड़ रहा है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj