''बूथ उतरेगा कुछ लोगों का भूत...'' सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:19 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ताजिया जुलूस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों का भूत ‘बूथ' उतारेगा। अखिलेश यादव ने शनिवार को एक्स पर लिखा ‘‘ अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ' उतारेगा।और कुछ नहीं कहना है।''

 


सीएम योगी का बयान 
गौरतलब है कि वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि जौनपुर में मुहरर्म के दौरान एक घटना हुई। ताजिया को इतना ऊंचा किया कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जिसके बाद उपद्रव हुआ और रोड जाम कर दिया। पुलिस ने उनसे पूछा तो उन्होने कहा लाठी मारो इनको। ये लातों के भूत हैं बातों से नही मानेंगे। इसका किसी ने सोशल मीडिया पर विरोध नही किया लेकिन कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static