न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही थी युवती फिर भी नहीं पसीजा योगी पुलिस दिल, आहत युवती ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 02:33 PM (IST)

अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलओं की सुक्षा के बड़े बड़े दावे करें लेकिन आज भी महिलओं को न्याय पाना मुश्किल नजर आत है। ऐसा ही ताजा ममाला अम्बेडकरनगर जनपद के थाना बेवाना थाना क्षेत्र से आया है। जहां पर पीड़िता न्याय न मिलने पर थाने के अन्दर ही पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। पिड़िता की मामने तो न्याय के लिए विगत 14 मई को बेवाना थाने में तहरीर दी थी। उसका आरोप था कि एक मुस्लिम युवक पहले उसे अपना गलत नाम बताकर प्यार के झांसे में लिया और फिर धीरे -धीरे  दोनों एक दूसरे से बात करने लगे .बाद में पता चला कि युवक एक मुस्लिम लड़का है।  फिर भी मोहब्बत में जात पात रोड़ा नही बन सकी।दोनों ही एक दूसरे के साथ पिछले दो सालों से शारीरिक संबंध बनाते रहे और  शादी की बात करने पर युवक शादी को टालता रहा अंततः मजबूर होकर पीड़ित युवती ने कानून का सहारा लेने थाने पहुंची। आरोप है कि 14 मई से लेकर 4जून तक पीड़ित आये दिन थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन थानाध्यक्ष महोदय  ने एफआईआर तक लिखना मुनासिब नही समझा। इससे आहत युवती ने थाने के अन्दर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया।

बता दें मामला अम्बेडकरनगर जनपद के थाना बेवाना थाने का बताया जा रहा है जहां पर एफआईआर न लिखने से नाराज युवती ने थाने के अन्दर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन फानन में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले को दबाने के लिए युवती को महिला थाने भेज दिया । और युवती को मीडिया से मिलने पर रोक लगा दी। जिससे युवती पुलिस के खिलाफ कोई बयान ना दे सके। फिलहाल इस मामले में अपने को फंसाते देखकर एफआईआर दर्ज लिया है। अब सवाल उठता है कि पुलिस युवती की एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की आखिर किस अनहोनी का इंतजार कर रही थी। अब देखना है मामले में कार्रवाई करती है कि मामले को ठंडे बस्ते में डालकर फिर किसी नई घटना का इंतजार करेंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static