समय से पूरा होगा निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य: शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये तय लक्ष्यों को समय से पूरा किया जायेगा और इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

शर्मा ने बुधवार को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अधिकारी जनसहभागिता से 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के संकल्प को पूरा कराने के लिए तय लक्ष्यों को समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। डिस्कॉम के एमडी स्वयं प्रत्येक जिले में आपूर्ति की ऑडिट करें। लापरवाही पर कारर्वाई की जाए।

उन्होंने ट्रांसफार्मर्स के बदले जाने के बाद भी फुंकने की शिकायतों पर वकर्शॉप्स की जांच कराने के निर्देश दिए और कहा कि एमडी स्वयं इसकी व्यवस्थाओं की निगरानी करें। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई है तो उच्चाधिकारियों की भी जवाबदेही सुनिश्चित करायें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static