हरिद्वार की सैर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 07:31 PM (IST)

लखनऊ: रेलवे मंत्रालय द्वारा गर्मी में लखनऊ से हरिद्वार की सैर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गर्मी में अब लखनऊ स्टेशन से हरिद्वार जाने के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे विभाग नें भीड़ को देखते हुए गाडिय़ों के आवागमन में वृद्वि कर दी है। साथ-साथ गाडिय़ों में कोच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। लखनऊ स्टेशन से 09431 नंबर की ट्रेन लखनऊ से 4 अप्रैल से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी। सिर्फ सोमवार को ट्रेन लखनऊ से रात  8 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी, जो हरिद्वार अगले दिन 5 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से 09432 हरिद्वार से ये ट्रेन 7 अप्रैल से लेकर 30 जून तक चलेगी। हरिद्वार से ये ट्रेन सवा 5 बजे चलेगी, जो लखनऊ दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी।

 
ट्रेन नंबर 03427 माल्दा टाउन से हरिद्वार के लिए चलेगी, जो लखनऊ होकर जाएगी। ये ट्रेन माल्दा टाउन से 25 अप्रैल से चलेगी, जो 27 जून तक चलेगी। माल्दा टाउन से ये ट्रेन हर सोमवार को सुबह 9 बजे चलेगी, जो सुबह साढ़े 4 बजे लखनऊ पहुंचेगी, जबकि दोपहर 2 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह से हरिद्वार से शाम साढ़े 4 बजे हर मंगलवार को ये ट्रेन चलेगी, जो अगले दिन माल्दा टाउन रात को 11 बजे पहुंचेगी। वहीं, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बोगियां बढ़ाई गई हैं।