दबंगो ने दलित दूल्हे को बग्गी से उतार कर घसीटा, बोले- दोबार चढ़ा तो मार देंगे गोली

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:52 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव भूरेका में दलित युवती की शादी समारोह के दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। DJ बजाने से नाराज होकर उन्होंने बारातियों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। दूल्हे को बग्गी से जबरन नीचे उतारते हुए धमकी दी कि अगर दोबारा बग्गी पर चढ़ा या DJ बजाया गया तो गोली मार देंगे।

मंगलवार रात की घटना
गांव निवासी पूरन सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी कल्पना की शादी अलीगढ़ के आकाश से तय हुई थी। 20 मई की रात बारात आई थी। जब बारात चढ़ाई जा रही थी, तभी पड़ोसी गांव नावली और अलीगढ़ के गांव महाराम गढ़ी से आए जाट बिरादरी के 3 युवक अपने 20-25 साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने डीजे बंद करने को कहा। इनकार करने पर जातिसूचक गालियां दीं और DJ ऑपरेटर को गाड़ी से नीचे खींचकर पीटा। इसके बाद बारातियों पर हमला कर दिया। दूल्हे को भी बग्गी से नीचे खींचकर धमकी दी गई।

पुलिस पहुंची, शादी कराई
सूचना मिलने पर हसनपुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस को देख हमलावर भाग गए। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में कराई गईं। रातभर पुलिस सुरक्षा में कार्यक्रम पूरा हुआ। बुधवार सुबह पुलिस के जाने के बाद फिर से हमलावर 6 बाइकों पर आए। हथियारों से लैस हमलावरों ने दुल्हन के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की और सामान तोड़फोड़ की। कई लोग घायल हो गए।

भीम आर्मी पहुंची, पुलिस ने विदाई कराई
हमले की जानकारी मिलने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पुलिस दोबारा मौके पर पहुंचे। तब जाकर दोपहर में दुल्हन की विदाई कराई गई। पुलिस दूल्हा-दुल्हन को सुरक्षित अलीगढ़ सीमा तक छोड़कर आई। दुल्हन के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसका कोई भाई नहीं है। मां ने मजदूरी कर और गांव के सहयोग से बेटी की शादी कराई। पुलिस ने 3 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीओ गुंजन सिंह के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static