हवा में सरकार का फरमान, नहीं लगा पॉलीथिन पर बैन

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 10:13 AM (IST)

खुर्जा: पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव को सभी जानते तो हैं लेकिन प्रतिबंध मानने को तैयार नहींं हैं। शायद इसीलिए दुकानदार सामान बेच कर पॉलीथिन में डाल कर देने से परहेज नहींं कर रहे हैं। शहर के हर कोने में पॉलीथिन के ढेर लगे देखे जा रहे हैं।

भले ही प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पॉलीथिन के प्रयोग व बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। इतना ही नहीं पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले व बेचने वाले के लिए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत सजा व जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। बावजूद इसके प्रशासन की लापरवाही के चलते पॉलीथिन पर रोक नहीं लगाई जा सकी है।

इस संबंध में एस.डी.एम. हिमांशु गुप्ता का कहना है कि पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए कानून का पालन किया जाएगा। छापेमारी अभियान शुरू किए जाने की कार्य योजना बनी ली गई है। शीघ्र ही शहर में अभियान चलाकर पॉलीथिन प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।