राज्यपाल ने लोकसभा सदस्य चुने गए 3 मंत्रियों के इस्तीफे किए स्वीकार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 06:38 PM (IST)

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य सरकार के तीन मंत्रियों एस पी बघेल, रीता बहुगुणा जोशी, सत्यदेव पचौरी के त्याग-पत्रों को स्वीकार कर लिया है। बघेल पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री थे, रीता महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण तथा पर्यटन विभाग की मंत्री थीं जबकि पचौरी के पास खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभागों का प्रभार था।

बघेल, रीता और पचौरी हाल के लोकसभा चुनावों में सांसद चुने गए हैं। राजभवन द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने महिला कल्याण एवं पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को पशुधन एवं मत्स्य विभाग, मंत्री धर्मपाल सिंह को लघु सिंचाई विभाग, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग तथा मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का कार्य-प्रभार उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ अतिरिक्त कार्य-प्रभार के रूप में आवंटित किया है।


 

Tamanna Bhardwaj