मैंने शादी की तो प्रेमिका जान दे देगी....फेरों से पहले मंडप छोड़ भागा दूल्हा, कहा - ये लो अपने 10 लाख रुपये, मेरा प्‍यार बुला रहा है

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 01:51 PM (IST)

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरदोई के माधौगंज कस्बे में बांगरमऊ से आई एक बारात में उस समय खलबली मच गई जब सात फेरों के लिए पहुंचे दूल्हे ने सभी के होश उड़ा दिए। मंडप के नीचे दूल्हे ने जो फैसला सुनाया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दूल्हे ने जयमाल के बाद शादी से इनकार कर दिया। दरअसल शादी से पहले ही उसको अपनी प्रेमिका याद आ गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया और दुल्हन पक्ष को शादी पर खर्च हुए 9 लाख रुपये भी वापस कर दिए। इसके बाद बरात बिना दुल्हन के वापस चली गई। 

जानें पूरा मामला 
दरअसल माधौगंज कस्बे के गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। यहां मंडप के नीचे दूल्हा जब भांवरों के लिए पहुंचा तो उसको पूर्व प्रेमिका की याद आ गई। दूल्हे को उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर उसने शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी। फिर क्या था दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। द्वारचार, जयमाला कार्यक्रम होने के बाद ये खबर फैली तो हड़कंप मच गया। अंत में शादी का खर्च समेत तमाम उपहार आदि वापसी की शर्त पर समझौता हो गया और बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई।

सदमे में दुल्हन और परिजन 
उन्नाव व के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस के पास गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ आई बारात का स्वागत हुआ। दूल्हा-दुल्हन पक्ष की ओर से रस्मअदायगी हुई। द्वारचार से लेकर जयमाला कार्यक्रम भी हुआ। लड़की पक्ष के लोगों ने पहले से तय दान दहेज भी दिया। शादी के मंडप में आचार्य और दुल्हन पक्ष के लोग भांवर पड़ने के लिए तैयार थे कि तभी दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। इससे दुल्हन और उसके परिजन सकते में पड़ गए। 

'मुझे शादी से परहेज नहीं पर प्रेमिका आत्महत्या कर लेगी'
इस बीच जनातियों ने दूल्हे सहित उसके पिता, जीजा, मामा को गेस्ट हाउस से बाहर न जाने की हिदायत दी। 112 डायल पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी समझाया पर कोई असर नहीं हुआ। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस निवासी दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि उसे शादी से परहेज नहीं है पर पूर्व प्रेमिका के चक्कर में उसने यह निर्णय लिया। 

पुलिस ने कराई दोनों पक्षों में सुलह 
दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने आगाह किया था कि यदि वह यह शादी करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी। थानाध्यक्ष के के यादव ने बताया कि दूल्हे पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है। लड़की पक्ष तहरीर देता है तो कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static