जौनपुर में कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे 8 झुलसे, 3 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 11:13 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम बिजली गिरने से आठ किसान झुलस गये जिनमें तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।      

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गुवावा गांव में एक खेत में आठ मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे कि बारिश तेज हो जाने से सभी लोग खेत के पास ही बने टीन शेड के नीचे चले गए। इस बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे सभी लोग गिर कर बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जबकि बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है।       

घायल लोगों में नन्हेलाल (30), बैजनाथ (60), प्यारेलाल (40), उर्मिला (37) , शोभनाथ (60), रूपेश (25), खालिक (42), रामकुमार (52) शामिल हैं। इनमे से उर्मिला, रूपेश और खालिक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। ये सभी गुवावा गांव के ही रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static