डासना मंदिर के पीठाधीश ने दिया विवादित बयान, एक बच्चे को जन्म देने वाली मां को बताया ‘नागिन’

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:12 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के डासना देवी मंदिर के पीठाधीश यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने मुजफ्फरनगर के श्याम-श्याम मंदिर में आयोजित यज्ञ के दौरान मां-बेटे के रिश्ते को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

 ‘मां की तुलना नागिन से’
यति नरसिंहानंद ने कहा, “जिस महिला का कोई सगा भाई नहीं होता, उसका अस्तित्व नहीं होता। ऐसी मां अपने बच्चों के भविष्य के लिए खतरा होती है।” उन्होंने एक बच्चे को जन्म देने वाली मां की तुलना नागिन से करते हुए बयान दिया, जिस पर लोगों में नाराजगी देखने को मिली।

 ‘हिंदू राष्ट्र की मांग’
इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वालों का भी अपना वैदिक राष्ट्र होना चाहिए। उनके मुताबिक, “हमारे पास अपना देश कहने के लिए एक इंच जमीन भी नहीं है, जबकि अन्य धर्मों के पास अपने-अपने देश हैं।”

 नेपाल हिंसा और कश्मीर पर टिप्पणी
नेपाल हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं के दमन का नतीजा ही है कि वहां जनता नेताओं पर आक्रोश निकाल रही है। वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर के हालात पर उन्होंने कहा कि मुसलमान पहले से ज्यादा कट्टर हो गए हैं, जिससे सरकार के दावों की पोल खुल गई है।

नेताओं पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “नेता तो गली के भौंकते कुत्तों की तरह होते हैं, जिन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती मुजफ्फरनगर की गांधी नगर कॉलोनी स्थित श्याम-श्याम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय बगलामुखी यज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह यज्ञ धर्म, परिवार और बेटियों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static