बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड मामले की सुनवाई आज हुई, अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 07:46 PM (IST)

हाथरस: बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड को लेकर आज जिला न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़िता पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा हाथरस जिला न्यायालय में मौजूद रही है। वहीं न्यायालय में सुनवाई से पहले चारो आरोपीयों को कड़ी सुरक्षा के बीच  CRPF और यूपी पुलिस ने कोर्ट पहुंचाया। बता दें कि सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच बिटिया की मां ने एससी-एसटी कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है। इस दौरान सीबीआई के वकील भी जिला कोर्ट में मौजूद रहे। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।  इस दौरान जिला न्यायालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात  रहा।

गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर 2020 को दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला करते हुए दरिंदों ने रीढ़ की हड्डी को भी तोड़ दिया था। इसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उसे बीते दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया। लेकिन अफसोस, यहां भी उस पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और बेटी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static