बुजुर्ग मां की गोद में भूखे बेटे ने तोड़ा दम, सरकार ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 09:51 AM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक 82 साल की बुजुर्ग मां के सामने भूख के कारण उसके पुत्र नेम चंद (42) ने दम तोड़ दिया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला मैजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक लेखपाल शिव कुशवाहा ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि नेम चंद लकवा और खराब स्वास्थ्य के चलते पिछले 3 दिनों से किसी ने भोजन नहीं दिया था, क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलने में असमर्थ था। मृतक की 82 वर्षीय मां खिलो देवी ने कहा कि उसने 10 दिन पहले अपने बीमार बेटे के लिए दवाएं खरीदने के लिए राशन डिपो से मिले अनाज और कैरोसिन को बेच दिया था। उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था।

मृतक के पड़ोसियों के अनुसार नेम चंद ने नाई के रूप में काम किया, लेकिन लकवाग्रस्त होने के बाद 2 साल पहले काम करना बंद कर दिया। दोनों मां-बेटे एक टूटे हुए मकान में रहते और उसमें दरवाजे तक नहीं थे। मृतक की मां ने कहा कि घर पर खाने के लिए कुछ नहीं था और पड़ोसियों ने उन्हें सोमवार को रोटी दी थी। वीरवार को नेम चंद ने मां की गोद में दम तोड़ दिया था।