विदेश से शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, न्याय के लिए थाने पहुंची पीड़िता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 09:31 AM (IST)

फतेहपुर: सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक को अवैध ठहराने के बावजूद मुस्लिम समुदाय में इस कुप्रथा का प्रचलन अभी भी जारी है। ताजा मामला यूपी के फतेहपुर का है, जहां एक महिला को विदेश रह रहे उसके पति ने फोन पर तलाक दे दिया। तलाक दिए जाने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक महिला जाफरगंज थाने के दलेलखेड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 10 साल पहले गांव के ही ख्वाजा अली के साथ हुई थी। महिला की मानें तो शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि एक साल पहले उसका पति कमाने के लिए विदेश चला गया।

महिला का आरोप है कि बीते 24 नवंबर को विदेश से ही उसके पति ने फोन कर तलाक दे दिया। जिसके बाद से पीड़ित महिला अपने 2 मासूम बच्चो के साथ जिले के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।

वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के पति द्वारा कुवैत से फोन कर तलाक दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है। अगर महिला की तरफ से तहरीर प्राप्त होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।