51 इंच ऊंची बालरूप में होगी श्री राम की मूर्ति, खास दिन मंदिर में विराजमान हो जाएंगे रामलला

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 11:14 PM (IST)

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर स्थित निर्माणाधीन भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ट्रस्ट ने बहुत कुछ साफ कर दिया है...ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो सूर्य के दक्षिणायन में जाने से पहले दिसंबर 2023 में या फिर सूर्य के उत्तरायण में आने वाले दिन जनवरी 2024 में मकर संक्रांति को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी....इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि रामलला की मूर्ति 4 फुट 3 इंच की होगी, जो गर्भगृह में बने चबूतरे पर स्थापित होगी....

चंपत राय ने स्पष्ट किया कि रामलला के अस्थाई मंदिर से गर्भ ग्रह में विराजमान होने के पहले यह आखिरी रामनवमी है...इसलिए अस्थाई मंदिर के साथ-साथ निर्माणाधीन मंदिर को भी फूलों से सजाया जाएगा….इसके साथ ही यहां पर रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा…उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है…चंपत राय ने बताया कि निर्माण स्थल और गर्भगृह की फूलों से सज्जा की कोशिश की जाएगी....एक लाख लोगों को भगवान के जन्म का प्रसाद मिले, उतने की तैयारी है....

शास्त्रों की बात करें तो उत्तरायण को किसी शुभ कार्य के लिए सबसे उचित समय माना जाता है…मकर संक्रांति के दिन को सबसे पवित्र मूहर्त भी कहते हैं, इसलिए ट्रस्ट इस खास दिन पर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का संकेत दे रहा है…. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समय तो हमने आपको बता दिया…अब हम बताते हैं कि रामलला की मूर्ति 51 इंच की होगी यानी 4 फुट 3 इंच की….रामलला की मूर्ति का निर्माण होगा, जो गर्भगृह में बने चबूतरे पर स्थापित की जाएगी….उस चबूतरे की ऊंचाई लगभग 1 फुट की होगी…

रामनवमी पर पूरे देश में श्रीरामजन्मोत्व मनाया जा रहा है…रामनगरी में भव्य आयोजन किया गया है…यह नगरी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गई है. सैकड़ों लोग सरयू स्नान कर रहे हैं…तो वहीं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है...

 

Content Writer

Mamta Yadav