‘यास'' तूफान का असरः निरस्त हुईं ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 02:27 PM (IST)

गोरखपुर:  रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास‘ को देखते हुये कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि काठगोदाम से 25 मई को प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल गाड़ी ,हावड़ा से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी ,प्रयागराज रामबाग से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

आगे बता दें कि हावड़ा से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी ,कोलकाता से 26 मइ को प्रस्थान करने वाली 02319 कोलकाता-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी,कोलकाता से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी ,गोरखपुर से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी ,सियालदह से 26 एवं 27 मई को प्रस्थान करने वाली 03105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी,बलिया से 26 एवं 28 मई को प्रस्थान करने वाली 03106 बलिया-सियालदह विशेष गाड़ी और कोलकाता से 27 मई को प्रस्थान करने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

Content Writer

Moulshree Tripathi