निर्दलीय चुनाव लड़ना अमनमणि को पड़ा महंगा, अखिलेश ने दी यह सजा

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 09:50 AM (IST)

लखनऊ:सपा ने महाराजगंज में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अमनमणि त्रिपाठी को अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित कर दिया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजगंज में पार्टी के निर्देश की अवहेलना कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अमनमणि और उनके सहयोगियों को निष्कासित कर दिया है।

अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने किया निष्कासित
चौधरी ने कहा कि सपा का विरोध करने, पार्टी निर्देशों के विपरीत आचरण करने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से उक्त लोगों को निष्कासित किया गया है ।अमनमणि त्रिपाठी 4 बार विधायक रहे चर्चित अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं। अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपपत्र में कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि विवाह के बाद आरोपी सारा के साथ कथित तौर पर शारीरिक अत्याचार एवं क्रूरता करता था। सारा की 9 जुलाई 2015 को हत्या कर दी गई थी।