VIDEO: सड़क पर दरोगा ने युवक को लात-घूसों से पीटा, एसपी ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 03:15 PM (IST)

कासगंज के कोतवाली सोरों में एक दरोगा और कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को लात-घूसों से जमकर पीटा… जिसका एक वीडियो भी सामने आया है... वीडियो का संज्ञान लेते हुए कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने दरोगा सचिन चौधरी को निलंबित कर दिया है... स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस युवक को दरोगा ने पीटा वो युवक मंदबुद्धि युवक था... दरअसल ये पूरा मामला कासगंज की कोतवाली सोरो क्षेत्र का है... जहां कोतवाली सोरों मे तैनात कस्बा इंचार्ज सचिन चौधरी ने एक मंदबुद्दि युवक को कुछ लोगों के साथ मिलकर जमकर लात-घूसों से पीटा... पिटाई के दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया... इस वीडियो में दरोगा सचिन चौधरी जमकर एक व्यक्ति पर लात-घूसे बरसाते दिख रहे हैं... वीडियो में दिख रहा है कि मंदबुद्धि व्यक्ति सड़क पर गाली-गलौज और उत्पात कर रहा था... भीड़ उसे रोकने की कोशिश कर रही थी, इसी बीच दरोगा भी उसे समझाने के लिए आगे बढ़ते हैं... इसी बीच मंदबुद्धि युवक दरोगा की वर्दी गिरेबान से पकड़ लेता है और हाथ मारता है... इसके बाद वहां मौजूद भीड़ उसे पीटना शुरू कर देती है... बाद दरोगा भी लात-घूसों से उसकी पिटाई करते हैं.. कुछ वीडियो बनाने वाले लोग उसे छोड़ देने की बात कहते भी सुनाई दे रहे हैं... जिसके बाद दरोगा का पारा चढ़ गया... और युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी... वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित ने वीडियो का संज्ञान लिया और दरोगा को निलंबित कर दिया है... जिले के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि दरोगा सचिन चौधरी का एक व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञा लेकर दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है और मामले की जांच भी की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस की कार्रवाई दिखाई दे रही है... जिससे जनता और पुलिस के बीच समन्वय बनेगा, वहीं पुलिस इस घटना पर कार्रवाई कर ये बताना चाह रही है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

Content Editor

Anil Kapoor