बाराबंकी: मदरसे पर तिरंगा की जगह फहरा दिया इस्लामिक झंडा, एफआईआर के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 03:31 PM (IST)

बाराबंकी: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के बाराबंकी जिले में एक भवन पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया। बाकायदा झंडा फहराने के बाद मिष्ठान का वितरण बच्चों में किया। ग्रामीणों के अनुसार भवन में मदरसा संचालित किया जाता है।

मामला जिल के बेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद की है। इस्लामिक झंडा फहराने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करनी शुरु की जिसमें एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जबकि आयोजन करने वाले की तलाश चल रही है। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर गांव में एक भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- पत्नी निकली धोखेबाज तो पति ने लगाया मौत को गले, मरने से पहले बनाया वीडियो

फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।  सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि, जहां झंडा फहराने की बात हो रही है वह मदरसा नहीं है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। निर्देश दे दिए गए हैं, कार्रवाई की जाएगी।

Content Writer

Imran