दरगाह पर दीपोत्सव कार्यक्रम के मुद्दे ने पकड़ा तूल: हिंदूवादी नेताओं ने निमंत्रण पत्र में भारत का अपूर्ण नक्शा दिखाए जाने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 11:01 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर दीपोत्सव के दिए और दरगाह की जियारत कार्यक्रम का आयोजन कल हुआ था जिसका संचालन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे निमंत्रण पत्र को लेकर हिंदूवादी नेता आज थाने पहुंचे और हिंदूवादी नेताओं ने आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। हिंदूवादी नेताओ ने इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में भारत का अपूर्ण नक्शा दिखाए जाने को लेकर कारवाई की मांग की है।
PunjabKesari
निमंत्रण पत्र में भारत के नक्शे को सही तरीके से नहीं दर्शाया गया
दरअसल, कल दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस निमंत्रण पत्र में भारत के नक्शे को सही तरीके से नहीं दर्शाया गया है। ऐसा आरोप हिंदूवादी नेताओं के द्वारा लगाया गया। इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गई है वो सरासर गलत है और इसी को लेकर हिंदू वादी नेताओं के द्वारा मेरठ के थाना सिविल लाइंस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई।
PunjabKesari
आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान इन लोगों ने कहा कि ये जो संगठन चल रहा है ऐसे संगठनों की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि ऐसे संगठनों के द्वारा दिखावा किया जा रहा है क्योंकि जिस तरीके का दिखावा हो रहा है जिसमें दरगाह में दीपोत्सव मनाया जा रहा है और यही विधर्मी लोग सड़क पर आकर पुलिस पर पथराव करते हैं और देशभर में माहौल खराब करने का काम भी यही विधर्मी लोग करते हैं। इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में इस मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static