फर्जी वोट का मुद्दा ही फर्जी, राहुल गांधी यूपी से सीखकर जाएं- बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह का कांग्रेस पर हमला

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:50 PM (IST)

गोंडा (ओम चन्द शर्मा): गोंडा जिले में संसद खेल महोत्सव के तहत कैसरगंज से बीजेपी सांसद करन भूषण सिंह ने जगदंबा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बेलसर और तरबगंज ब्लॉक की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिताएं 6 अक्टूबर तक चलेंगी, जिनमें विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए सांसद करन भूषण सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया” अभियान के दूसरे चरण के तहत किया जा रहा है। अब तक 70,000 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि “हम एक अच्छे स्टेडियम के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत हैं ताकि बच्चे बेहतर खेल सुविधा प्राप्त कर सकें।

वहीं, बिहार में 65 लाख वोट हटाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा – यह फर्जी वोट का मुद्दा ही फर्जी है। चुनाव आयोग ने ही वोट हटाए हैं, भाजपा ने नहीं। प्रधानमंत्री और भाजपा दोनों बेदाग हैं। विपक्ष चुनाव नजदीक देखकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। बसपा के सम्मेलन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा – बसपा का एक समय था, अब वो ताकत नहीं बची है। जो भी शक्ति प्रदर्शन करना चाहता है, उसे करने की आजादी है। बाबा बागेश्वर धाम द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग पर उन्होंने कहा कि हम भी हिंदू राष्ट्र के लिए तैयार हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई और खेल दोनों जरूरी हैं, क्योंकि खेल से शरीर और मन दोनों मजबूत होते हैं। आज के समय में बच्चे मोबाइल में खोए रहते हैं, इसलिए खेल आवश्यक है। राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी यूपी आएं और यहां से कुछ सीखकर जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static