CM योगी ने की कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा, 90 मिनट में चले 5 Km

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 01:38 PM (IST)

चित्रकुटः बुंदेलखंड में 2 दिवसीय दौरे पर निकले सीएम योगी हमीरपुर और महोबा के बाद चित्रकुट पहुंचे। जहां उन्होंने कामदगिरि भगवान के दर्शन के बाद 5 किमी की परिक्रमा पूरी की।

बता दें कि अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने 5 किलोमीटर में फैले कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा की। सुबह 7.40 बजे शुरु हुई सीएम योगी की परिक्रमा 9 बजकर 10 मिनट पर खत्म हुई। एक घंटे तीस मिनट में उन्होंने पांच किलोमीटर की परिक्रमा पूरी की। उससे पहले कामदगिरी मंदिर में उन्होंने भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। यहां उन्होंने साधू संतों के साथ मुलाक़ात की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के लोग और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

इसके साथ ही यहां सीएम ने परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं, लक्ष्मण पहाड़ी पर रोप-वे का सरकार जल्द निर्माण कराएगी। योगी ने कहा कि चित्रकूट के विकास के लिए 45 करोड़ की योजनाएं शुरु की जा रही हैं। जिसे केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर पूर करेंगी।