माघ मेले का अंतिम स्नान आज, महाशिवरात्रि पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:34 AM (IST)

इलाहाबाद(सैय्यद रज़ा): महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को संगम नगरी में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी उमड़ी हुई है। वहीं गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ा हुआ है। माघ मेले के स्नान को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही संगम की रेती पर पिछले डेढ़ महीने से लगे माघ मेले का आज औपचारिक तौर पर समापन भी हो जाएगा। भोले भंडारी के भक्त सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसके अलावा आज शहर में कई जगहों पर शिव बारात और शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।