'इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है...' IAS के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 11:31 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सौर उद्योग में अनियमितता की शिकायत पर एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है। 

'यह है उत्तर प्रदेश में कारोबार सुगमता का सच'
सपा प्रमुख ने पोस्ट में कहा, “यह है उत्तर प्रदेश में कारोबार सुगमता का सच, जहां औद्योगिक विकास के नाम पर खुलेआम कमीशन मांगा जा रहा है और बात खुल जाने पर निलंबन का नाटक रचा जा रहा है।” उन्होंने इसी पोस्ट में दावा किया,“इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है।”

 

इन आरोपों में किया निलंबित 
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘इन्वेस्ट यूपी' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक प्रकाश को अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि इसी मामले में शामिल निकंत जैन नामक एक बिचौलिए को गिरफ्तार भी किया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सौर उद्योग के एक निवेशक द्वारा एक शिकायत दर्ज कराने के बाद निलंबित किया गया। शिकायत में निवेशक ने आरोप लगाया था कि जैन ने उससे प्रकाश के नाम पर परियोजना की मंजूरी के लिए कमीशन मांगा था। जैन को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static