पर्यावरण के लिए पिछले साल जैसा प्रभावी नहीं रहा लॉकडाउन, NCR में कोई खास स्वच्छ साफ नहीं हुई हवा

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 09:46 AM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः दिल्ली-एनसीआर में इस साल लॉकडाउन की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार तो देखने को मिला लेकिन यह पिछले साल जैसा प्रभावी नहीं रहा क्योंकि 2021 में लगा लॉकडाउन पिछले साल की तुलना में छोटा और कम कड़ाई वाला था। सेंटर फॉर साइंस ऐंड एन्वायरमेंन्ट (सीएसई) के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

अध्ययन में बताया गया कि मौसम संबंधी स्थिति इस अंतर के लिए आंशिक तौर पर जिम्मेदार हो सकती है लेकिन यह आंकड़ा इस बात को प्रतिबिंबित करता है कि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कदम इस शहर और क्षेत्र में कड़ाई से नहीं उठाए गए हैं। इस अध्ययन के अनुसार 2021 में यातायात आवाजाही भी पहले की तुलना में ज्यादा है। इस साल छह अप्रैल से दिल्ली में प्रतिबंध रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत में लॉकडाउन से शुरू हुई और 19 अप्रैल से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया। अध्ययन के मुताबिक आंशिक लॉकडाउन से पीएम 2.5 प्रदूषक तत्व के स्तर में 20 फीसदी तक की कमी आई जबकि पूर्ण लॉकडाउन से इसके स्तर में 12 फ़ीसदी की और गिरावट आई।

सीएसई ने बताया, ‘‘ 2020 में आंशिक लॉकडाउन 12 मार्च से शुरू हो गया था और 25 मार्च से कड़े लॉकडाउन लागू थे, जिसे 18 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाया गया। पिछले साल आंशिक लॉकडाउन के दौरान पीएम2.5 में 20 फीसदी की कमी आई जबकि कड़ाई से लागू लॉकडाउन से पीएम-2.5 का स्तर 35 फीसदी और कम हुआ।''

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम'' अभियान का शुभारंभ, रौपा विल्व वृक्ष का पौधा

''हर समस्या का होगा प्रभावी समाधान होगा...'' जनता दर्शन में बोले सीएम योगी

''जूते साफ करो या नौकरी छोड़ो!'' कंपनी अधिकारियों की प्रताड़ना से टूटे शख्स ने दी जान, सुसाइड नोट में चीखती है बेबसी

मांस-मदिरा से मुक्त वृन्दावन में बहे स्वच्छ यमुना, तभी वृन्दावन का सही विकास: बांके बिहारी कॉरीडोर, मंदिर न्यास पर बोले देवकीनंदन महाराज

5 मई को शादी, 25 को हनीमून पर निकले, 29 को हादसा— पिछले 13 दिनों से लापता है प्रतापगढ़ का यह नवविवाहित जोड़ा

अधूरा पुल, हवा में झूलती कार और दहशत... गूगल मैप ने एक बार फिर पहुंचा दिया मौत के मुंह तक!

Monsoon in up: इस दिन होगी मानसून की एंट्री, बारिश और हवाओं से गिरेगा तापमान; हीटवेव से मिलेगा छुटकारा

हे भगवान...ये क्या....हजारों साल बाद फिर लौट आया डायनासोर! आखिर कहां छुपकर बैठा था? सड़क पर अचानक देख लोग हुए विचलित....

उफ्फ... 6 साल की मासूम से दरिंदगी की हदें पार, ईंट से कुचला सिर, लहूलुहान छोड़ भागा आरोपी; अस्‍पताल भेजने के लिए बनाना पड़ा ग्रीन कॉरिडोर

Viral News: चौथी क्लास की लड़ाई का 52 साल बाद बदला, दिनदहाड़े 62 साल के दोस्त पर हमला कर तोड़े दांत